प्रिये कृषक बंधुओ ,
हमारा भारत देश कृषि प्रधान देश है | कृषि के क्षेत्र में फसलों सब्जियों, फलो, आदि का उद्पदन किया जाता है | फसलों के उत्पादन में वृद्धि करने की दिशा में अनेको प्रयास कृषक बन्धु करते है, जैसे की उन्नत बीज , पर्याप्त खाद , सिचाई , इसके बाद भी विभिन प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है | उन समस्याओं में से खरपतपार , फफुंदीरोग , कीट-प्रभाव, जैसी समस्याएँ फसलों की उत्पादन - वृद्धि में अवरोध उत्पन करते है | इसलिए खरपतपार , फफुंदीरोग , कीट-प्रभाव, जैसी समस्याओ से निपटने के लिए यह आवशयक है की कृषि विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार सही जानकारी प्राप्त कर कृषि - उत्पादकता में वृद्धि हो एवं कृषक बन्धु सम्पन्न हो | इस आशय को ध्यान में रखते हुए "हिंदुस्तान बायोकेम एंड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड" ने अपने उत्कृष्ट उत्पादन विपणन हेतु उपलब्ध किये है |
"हिंदुस्तान बायोकेम एंड केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड" द्वारा उत्पादित कीटनाशक , प्लांट ग्रोथ प्रमोटर एवं फफूंदीनाशक का संक्षिप्त विवरण इस सूचना पत्र में प्रस्तुत किया है |
हमारे कृषक बंधुओं को कृषि उत्पादों से आशातीत लाभ हो और वे संपन्न हो |
धन्यवाद,
संजीव कुमार श्रीवास्तव
चेयरमैन